scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशभारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री कोलंबो पहुंचा

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री कोलंबो पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री कोलंबो पहुंचा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री संबंधों को मजबूत करने पर प्रकाश डालती है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों नौसेनाओं के कर्मी परिचालन तालमेल बढ़ाने के लिए जानकारी साझा करने और संयुक्त गतिविधियों में शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को रेखांकित करती है तथा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और दृष्टिकोण ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) पहल के तहत सहयोग को आगे बढ़ाती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च में मॉरीशस की अपनी यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ की सुरक्षा और विकास के लिए यह दृष्टिकोण दिया था। मोदी ने घोषणा की थी कि ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भारत का नया दृष्टिकोण ‘‘महासागर’’ विकास सुरक्षा लाएगा।

‘ग्लोबल साउथ’ का आशय आर्थिक रूप से कमजोर या कम संपन्न देशों से है।

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री संबंधों को मजबूत करते हुए, हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री कोलंबो पहुंच गया है।’’

उन्होंने कहा कि यह यात्रा क्षेत्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए आपसी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रा के तहत दोनों नौसेनाओं के कर्मी परिचालन तालमेल बढ़ाने के लिए संयुक्त गतिविधियों में शामिल होंगे।’’

भारतीय नौसेना ने कहा कि वह क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने और मित्र देशों के साथ नौसैन्य भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments