नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसेना ने पश्चिमी अरब सागर में 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के मार्को कमांडो ने ‘ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा’ के तहत एक नौका से नशीला पदार्थ जब्त किया। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के पोत ‘आईएनएस तलवार’ पर सवार कमांडो ने इस अभियान में भाग लिया।
अधिकारी ने कहा, ‘समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए पश्चिमी अरब सागर में तैनात आईएनएस तलवार ने संयुक्त कार्यबल के नेतृत्व वाले ‘ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा’ के तहत 13 अप्रैल को एक संदिग्ध नौका को पकड़ लिया।’
उन्होंने कहा, ‘पोत पर सवार विशेषज्ञ टीम और मार्को ने 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया जिसका मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार निपटान किया जा रहा है।’
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.