विशाखापत्तनम, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय नौसेना ने सेना के साथ समन्वय में द्विवार्षिक संयुक्त जल-थल अभ्यास ‘जल प्रहार’ का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
पूर्वी नौसेना कमान की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य भारत के पूर्वी समुद्र तट पर जल-थल संचालन में अंतर-सेवा तालमेल, अभियानगत योजना और कार्यान्वयन को बढ़ाना है।
बृहस्पतिवार देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारतीय नौसेना ने भारतीय सेना के साथ निकट समन्वय में आयोजित द्विवार्षिक संयुक्त अभ्यास जल प्रहार को सफलतापूर्वक संपन्न किया।’’
यह अभ्यास दो चरणों, बंदरगाह चरण और समुद्री चरण में आयोजित किया गया और 16 से 23 सितंबर तक जारी रहा। पांच दिवसीय बंदरगाह चरण
16 से 20 सितंबर तक जारी रहा जिसमें आईएनएस घड़ियाल पर सेना के जवानों को शामिल करने और उन्हें एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इसी तरह 21 से 23 सितंबर तक समुद्री चरण में जल-थलचर अभियानों का निष्पादन किया गया, जिसमें काकीनाडा में आपात स्थितियों में समुद्र तट पर पहुंचना, मानक संचालन प्रक्रियाओं और संयुक्त प्रशिक्षण प्रोटोकॉल का सत्यापन आदि शामिल थे।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.