नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) अमेरिका में स्थित भारतीय मिशन वीजा रद्द किए जाने से संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे भारतीय छात्रों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिका में भारतीय छात्रों को स्थानीय अधिकारियों से यह जानकारी मिल रही है कि उनका वीजा रद्द किया जा सकता है।
जायसवाल ने यहां अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमें पता है कि कई भारतीय छात्रों को अमेरिकी सरकार से उनके एफ-1 वीजा की स्थिति के बारे में सूचना मिली है। एफ-1 वीजा छात्र वीजा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं। हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं।’’
जायसवाल ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत कई भारतीय छात्रों को अमेरिकी अधिकारियों से उनके वीजा रद्द होने की संभावना के बारे में दी गई जानकारी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बातें कहीं।
खबरों के अनुसार, मिशिगन के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले चार छात्रों में एक भारतीय भी शामिल है, जिन्होंने अपने छात्र आव्रजन स्तर को समाप्त किए जाने के बाद अपने संभावित निर्वासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
भाषा
प्रीति वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
