scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशभारतीय विज्ञान संस्थान 425 करोड़ रुपये के दान से 800 बेड का अस्पताल बनाएगा

भारतीय विज्ञान संस्थान 425 करोड़ रुपये के दान से 800 बेड का अस्पताल बनाएगा

Text Size:

बेंगलुरू, 14 फरवरी (भाषा) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने बेंगलुरु परिसर में 800 बेड के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ ही स्नातकोत्तर मेडिकल स्कूल की स्थापना करेगा। आईआईएससी ‘425 करोड़ रुपये के सबसे बड़े दान’ के आधार पर इनकी स्थापना करेगा।

यह पहल एक ही संस्थान में विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा को एकीकृत करने के वैश्विक उदाहरणों के अनुरूप है। इस पहल का अकादमिक केंद्र एकीकृत दोहरी डिग्री एमडी-पीएचडी कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य चिकित्सक-वैज्ञानिक तैयार करना है।

एक बयान के अनुसार उन्हें अस्पताल के साथ ही आईआईएससी में विज्ञान और इंजीनियरिंग प्रयोगशालाओं में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 800-बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल गैर लाभकारी (नोट फॉर प्रोफिट) होगा।

अस्पताल के भवन का डिजायन अहमदाबाद स्थित आर्किटेक्ट आर्ची मेडेस (आई) कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड तैयार करेगी। इस अस्पताल के निर्माण के लिए, आईआईएससी ने सोमवार को परोपकारी सुष्मिता और सुब्रतो बागची एवं राधा और एनएस पार्थसारथी के साथ एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए।

बयान के अनुसार दोनों जोड़े इस परियोजना के लिए सामूहिक रूप से 425 करोड़ रुपये दान देंगे। अस्पताल का नाम बागची-पार्थसारथी अस्पताल रखा जाएगा।

अस्पताल का शिलान्यास जून 2022 में होगा और इसके 2024 के अंत तक चालू हो जाने की उम्मीद है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments