अमरोहा, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बालीवुड गायक और ‘इंडियन आइडल’ के 12 संस्करण के विजेता पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायल पवनदीप को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर गजरौला में चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि पवनदीप की ‘एमजी हेक्टर’ कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर (ट्रक) से जा टकराई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में गायक, कार चालक राहुल सिंह और एक अन्य व्यक्ति अजय मेहरा घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को पहले राहगीरों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया।
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस इलाके में यह दुर्घटना हुई, वहां अक्सर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों का तांता लगा रहता है, जिसके कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप सोनी ‘इंडियन आइडल’ के 12वें संस्करण में जीत हासिल कर विजयी हुए थे।
दुर्घटना की खबर के बाद मौके पर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई और बाद में परिवार के सदस्य घायलों को नोएडा ले जाने के लिए पहुंचे।
नोएडा स्थित ‘फोर्टिस’ अस्पताल ने एक बयान में बताया, “पवनदीप को दुर्घटना के बाद आर्थोपेडिक्स टीम की देखरेख में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके कई अंगों में ‘फ्रैक्चर’ हुआ है।”
बयान के मुताबिक, “उनकी हालत स्थिर और वह फिलहाल होश में है। उनकी कई सर्जरी होनी हैं। हमारी टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान कर रही है।”
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.