scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशकीव में यूक्रेन के स्थानीय हालात पर करीबी नजर रख रहा है भारतीय दूतावास : विदेश मंत्रालय

कीव में यूक्रेन के स्थानीय हालात पर करीबी नजर रख रहा है भारतीय दूतावास : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस और अमेरिका के बीच जारी उच्च स्तरीय वार्ता सहित यूक्रेन से जुड़े घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है तथा कीव स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय हालात पर नजर रख रहा है। साथ ही नयी दिल्ली ने स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि कीव में भारतीय दूतावास स्थानीय घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है जिससे इस क्षेत्र में युद्ध की आशंका तेज हो गई है। रूस ने लगातार इस बात से इनकार किया है कि वह यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है, लेकिन अमेरिका और उसके नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सहयोगियों का मानना है कि रूस युद्ध की ओर बढ़ रहा है तथा इसके लिए तैयारी कर रहा है।

रूस की मुख्य मांगों में नाटो में यूक्रेन को शामिल नहीं करना और क्षेत्र से ऐसे हथियारों को हटाना शामिल है, जिससे रूस को खतरा हो सकता है। लेकिन अमेरिका और नाटो रूस की मुख्य मांगों पर किसी भी तरह की रियायत को दृढ़ता से खारिज कर चुके हैं।

वहीं, यूक्रेन के घटनाक्रम पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ रूस और अमेरिका के बीच जारी उच्च स्तरीय वार्ता सहित यूक्रेन से जुड़े घटनाक्रम पर (हम) करीबी नजर रखे हुए है । कीव में हमारा दूतावास स्थानीय घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सतत राजनयिक प्रयासों के जरिये क्षेत्र एवं उससे आगे दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता के लिये स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करते हैं । ’’

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments