scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशसंयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ भारतीय दल

संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ भारतीय दल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बल के 81 कर्मियों का एक दल बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

यह अभ्यास 22 नवंबर से छह दिसंबर 2023 तक पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई दल में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना से 20-20 कर्मी शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’ 2022 में शुरू किया गया था और पहला संस्करण महाजन, राजस्थान में आयोजित किया गया था। इसे भारत और ऑस्ट्रेलिया में वैकल्पिक रूप से आयोजित करने के लिए वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाने की योजना है।

बयान के अनुसार अभ्यास का उद्देश्य सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा देना और दोनों पक्षों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।

बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास शांति स्थापना अभियानों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के तहत शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में बहु-क्षेत्र संचालन करते समय अंतर-अभियानगत समन्वय को भी बढ़ावा देगा।

बयान के अनुसार यह संयुक्त अभ्यास विचारों के आदान-प्रदान और सामरिक अभियानों के संचालन के लिए रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं का संयुक्त रूप से अभ्यास को बढ़ावा देगा।

बयान में कहा गया है कि कंपनी एवं बटालियन स्तर पर सामरिक कार्रवाइयों के अलावा हताहत प्रबंधन और निकासी का भी पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके अनुसार यह अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच समझ को बढ़ावा देने और दोनों मित्र देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने में भी मदद करेगा।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments