scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअरब सागर में जहाज डूबने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया

अरब सागर में जहाज डूबने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान समुद्री अधिकारियों के सहयोग से अरब सागर में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डूबे एक जहाज से चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया।

अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान में भारतीय और पाकिस्तानी समुद्री अधिकारियों के बीच सहयोग देखा गया।

यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से यमन के सोकोत्रा ​​की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में विपरीत समुद्री परिस्थितियों में घिर गया।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तान के खोज और बचाव क्षेत्र (उत्तरी अरब सागर) में गुजरात के पोरबंदर से लगभग 311 किमी पश्चिम में डूबे जहाज ‘एमएसवी ताज धरे हरम’ से चालक दल नौ भारतीय सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया।’’

इसमें कहा गया, ‘‘चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में किए चलाए गए खोज और बचाव मिशन में मुंबई और कराची, पाकिस्तान के समुद्री बचाव समन्वय केंद्रों (एमआरसीसी) के बीच असाधारण सहयोग दिखा।’’

रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया कि जहाज मुंद्रा से रवाना हुआ था और सोकोत्रा की ओर जा रहा था।

इसमें कहा गया है कि बचाव अभियान जहाज के पूरी तरह डूबने से ठीक पहले शाम करीब चार बजे पूरा हो गया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘चालक दल के सभी सदस्यों को आईसीजीएस शूर पर सुरक्षित लाया गया, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उनका स्वास्थ्य ठीक पाया गया। नाविक अब पोरबंदर बंदरगाह के रास्ते में हैं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments