scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशभारतीय तटरक्षक बल ने एसएआरईएक्स-2024 में बचाव विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया

भारतीय तटरक्षक बल ने एसएआरईएक्स-2024 में बचाव विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया

Text Size:

कोच्चि, 29 नवंबर (भाषा) भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने कोच्चि के तट पर शुक्रवार को आयोजित अभ्यास के दौरान समुद्री सुरक्षा व खोज एवं बचाव अभियान में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

यह आयोजन 11वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय समुद्री खोज एवं बचाव अभ्यास (एसएआरईएक्स-2024) के तहत किया गया था।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक यात्री विमान हादसे की आपात स्थिति से जुड़ा समुद्री अभ्यास था। इस अभ्यास के तहत 250 यात्रियों को ले जा रहे एक विमान को एक बड़ी तकनीकी विफलता का सामना करना पड़ा, जिसका ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल’ (एटीसी) के साथ संचार टूट गया और फिर वह कोच्चि के उत्तर-पश्चिम में लगभग 150 समुद्री मील की दूरी पर रडार से गायब हो गया।

तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि इस अभ्यास ने भारतीय तटरक्षक बल और अन्य एजेंसियों की तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

एक समन्वित सामूहिक बचाव अभियान (एमआरओ) चलाया गया जिसके तहत संसाधनों को निर्बाध तरीके से पहुंचाने का प्रदर्शन किया गया। इनमें भारतीय तट रक्षक, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जहाज व हेलीकाप्टर के अलावा कोचीन पोर्ट ट्रस्ट की नौका और केरल राज्य मत्स्य पालन विभाग द्वारा प्रदत्त एक जल एम्बुलेंस ‘प्रथ्यासा’ शामिल थी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments