scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशभारतीय तटरक्षक बल ने पहलगाम हमले को ‘‘हिंसा का घृणित कृत्य’’ बताया

भारतीय तटरक्षक बल ने पहलगाम हमले को ‘‘हिंसा का घृणित कृत्य’’ बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘‘हिंसा का घृणित कृत्य’’ बताते हुए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं’’।

आईसीजी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय नौसेना के प्रति एकजुटता व्यक्त की और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

भारतीय नौसेना के अधिकारी उन 26 लोगों में शामिल थे, जो इस भयावह आतंकवादी हमले में मारे गए हैं।

आईसीजी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल संगठन के सभी कर्मचारियों के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की असामयिक मृत्यु पर भारतीय नौसेना के हमारे भाइयों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।’’

इसने नौसेना अधिकारी की एक तस्वीर भी साझा की।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हरियाणा के मूल निवासी 26 वर्षीय यह जवान 2022 में नौसेना में शामिल होने के बाद पिछले डेढ़ साल से कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में सेवा दे रहे थे।

आईसीजी ने पोस्ट में लिखा, ‘‘दुःख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आईसीजी उन सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है जिन्होंने हिंसा के इस घृणित कृत्य में अपनी जान गंवाई है।’’

बुधवार की दोपहर लेफ्टिनेंट नरवाल का पार्थिव शरीर कश्मीर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के करनाल स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाया गया।

उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments