scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई विक्रांत की हर संभव मदद कर रहे हैं भारतीय अधिकारी : विदेश मंत्रालय

अभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई विक्रांत की हर संभव मदद कर रहे हैं भारतीय अधिकारी : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अधिकारी अभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत जेटली को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस सप्ताह सेलिना द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए विदेश मंत्रालय से पूर्व सैन्य अधिकारी को कानूनी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। याचिका में, सरकार को उनके भाई के लिए कानूनी सहायता प्रदान करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमारा दूतावास इस मामले से अवगत है। हम उन्हें चार बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध करा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी पत्नी सहित उनके परिवार के साथ भी निकट संपर्क में हैं। जैसा कि स्वाभाविक है, जब भी किसी भारतीय नागरिक को सहायता की आवश्यकता होती है, हम हर संभव सहायता प्रदान करते हैं।’’

अदालत के निर्देशों का हवाला देते हुए, जायसवाल ने कहा कि भारतीय अधिकारी विक्रांत को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

सेलिना जेटली ने दावा किया है कि उनके भाई को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments