scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमडिफेंसचीन सीमा के पास EME यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं कर्नल गीता राणा

चीन सीमा के पास EME यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं कर्नल गीता राणा

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे महिला अधिकारियों और सैनिकों को हर संभव अवसर देने के पक्ष में हैं और आर्टिलरी रेजीमेंट में उनके प्रवेश को भी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों को मंजूरी देने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कॉर्प्स की कर्नल गीता राणा, चीन के साथ पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं.

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के भारतीय सेना के अधिकारियों ने ट्वीट किया, ‘कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख में स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं.’

सेना ने कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स, अध्यादेश, ईएमई और अन्य शाखाओं में स्वतंत्र इकाइयों की कमान संभालने के लिए महिला अधिकारियों की 108 वैकेंसी को मंजूरी दी थी, जिसके बाद अधिकारी ने ईएमई स्वतंत्र कार्यशाला की कमान संभाली है.

उन्होंने कहा कि कई महिला अधिकारियों की पोस्टिंग पहले ही हो चुकी है और जल्द ही इस तरह की और सूचियां सामने आएंगी क्योंकि इसके लिए बोर्ड संकलित किए जाएंगे और परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बोर्ड द्वारा पास की गई महिला अधिकारियों को कमान की भूमिका दी जाएगी और उन्हें भविष्य में बल में उच्च पदों पर प्रमोट भी किया जायेगा.

सेना ने मित्र देशों के साथ संयुक्त अभ्यास और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है.

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे महिला अधिकारियों और सैनिकों को हर संभव अवसर देने के पक्ष में हैं और आर्टिलरी रेजीमेंट में उनके प्रवेश को भी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी को मिला आक्रामक स्वार्म ड्रोन सिस्टम का पहला सेट, अब बारी वायुसेना की


share & View comments