scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशचीनी सैनिकों ने गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट को खाली करना शुरू किया: भारतीय सेना के सूत्र

चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट को खाली करना शुरू किया: भारतीय सेना के सूत्र

चीनी सैनिकों ने अपने टेंट, वाहन और सैनिकों को उन स्थानों से 1-2 किमी हटा लिए हैं जिन जगहों को खाली करने को लेकर कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद सहमति बनी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: चीनी सेना ने अपने टेंट, वाहन और सैनिकों को उन स्थानों से 1-2 किलोमीटर की दूरी हटा लिए हैं जिन जगहों को खाली करने को लेकर कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद सहमति बनी थी. भारतीय सेना के सूत्र ने यह जानकारी दी है. 

भारतीय सेना के सूत्र ने बताया कि चीनी सैनिकों के भारी हथियारबंद वाहन अभी भी गलवान नदी के गहराई वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं. भारतीय सेना चौकस होकर हालत की निगरानी में लगी है.

सेना के अनुसार गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग एरिया, गोगरा क्षेत्र को खाली करने की शुरुआत हुई है. सुबह से ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों को वापस पीछे खिसकते देखा है. यह कोर कमांडरों की बैठक वार्ता में तय हुए समझौते के अनुसार हो रहा है. क्या यह पूरी तरह से हुआ है यह जांच और वेरिफिकेशन के बाद पता चलेगा कि इसमें कितनी सच्चाई है.

वहीं इससे पहले गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए कमांडर स्तर की वार्ता चीनी समकक्ष के साथ कई गई थी. इस झडप में 20 भारतीय सैनिकों की जान गई है और कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं. वहीं बाद में चीन ने भी माना था कि उसके सैनिक भी हताहत हुए हैं.

(दिप्रिंट के स्नेहेश एलेक्स फिलिप के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments