scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ पर फिसलने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद, LOC पर थे तैनात

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ पर फिसलने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद, LOC पर थे तैनात

श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, ‘एक नियमित टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. रास्ते में बर्फ भरी हुई थी.’

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के मचल सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में एक हादसे में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना के मुताबिक एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और दो अन्य रैंक के अधिकारी बर्फ फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गए जिसके कारण यह हादसा हुआ. सेना ने कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिया गया है.

श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, ‘एक नियमित टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. रास्ते में बर्फ भरी हुई थी.’

यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारतीय सेना के जवान LOC पर गस्त कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: कभी कश्मीर का यह छात्र वादियों और मुठभेड़ों को कैमरे में कैद करता था, मगर UAPA के कारण जिंदगी ठहर गई


share & View comments