scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशभारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम के सीमावर्ती गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया

भारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम के सीमावर्ती गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया

Text Size:

गंगटोक, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी सिक्किम में भारत-चीन सीमा के पास लगभग 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित मुगुथांग गांव में 10 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि यह पहल केंद्र सरकार के ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ के अनुरूप है और इसका उद्देश्य निर्बाध और टिकाऊ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके दूर-दराज के सीमावर्ती क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार करना है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस संयंत्र से गांव के सभी घरों को बिजली मिल गई है। इससे अब लोग पूरे साल वहां रह सकेंगे, रात के समय सुरक्षा बढ़ेगी और संपर्क में सुधार होगा। साथ ही, भीषण सर्दियों के दौरान होने वाले मौसमी पलायन की जरूरत भी खत्म हो गई है।

मुगुथांग एक कम आबादी वाला सीमावर्ती गांव है, जहां 10 परिवारों के 32 निवासी रहते हैं।

इससे पहले, स्थायी बिजली आपूर्ति के अभाव में ग्रामीण छोटे निजी सौर पैनलों पर निर्भर थे और उन्हें हर साल लगभग पांच से छह महीने के लिए पलायन करना पड़ता था।

ग्रामीणों की इन दिक्कतों को देखते हुए, भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम किया और बिजली की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह टिकाऊ समाधान लागू किया।

बयान में कहा गया कि इस परियोजना से ग्रामीणों की स्थिति और उनके रहन-सहन में काफी सुधार आया है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments