scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशभारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डे तबाह कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी : मुख्यमंत्री यादव

भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डे तबाह कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी : मुख्यमंत्री यादव

Text Size:

इंदौर, 11 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि सरकार की खुली छूट की बदौलत भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डे तबाह कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है।

यादव ने इंदौर में रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के दुश्मन के नापाक इरादों से निपटने का इंतजाम पहले ही कर लेती है।

उन्होंने कहा,‘‘जब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनी, तो कई लोगों ने पूछा था कि राफेल विमानों के सौदे के लिए इतनी बड़ी धनराशि क्यों खर्च की जा रही है? हमने देखा कि जब भारत का दुश्मन सीमाओं पर खड़ा था, तो राफेल विमानों और आधुनिक सैन्य तकनीकों से लैस हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डों को तबाह करके सालों पुराना हिसाब चुकता कर दिया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना अभी देश की सीमाओं के अंदर रुकी हुई है, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों को खुली छूट प्रदान करके पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है।

यादव ने कहा,‘‘यह बदलते दौर का भारत है। दुनिया भारत की तरफ आश्चर्य से देख रही है। वरना एक वक्त वह भी था, जब भारत के दुश्मन हमारे देश के सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और तत्कालीन सरकार कुछ भी नहीं कर पाती थी। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दुश्मन ऐसे दुस्साहस की कल्पना तक नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक त्वरित निर्णय लेकर देश को महफूज रखे हुए है।

यादव ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता और योग्यता दिखाते हुए देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है और राज्य सरकार ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये रोजगार के साथ ही स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हमने कहा है कि हम एक लाख नयी सरकारी नौकरियां देने वाले हैं, लेकिन सूबे की आबादी नौ करोड़ है और सरकारी पदों की कुल संख्या 10 लाख के भीतर है। ऐसे में हम रोजगार आधारित उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दे रहे हैं।’’

यादव ने अपने एक दिवसीय दौरे में शहर के रेसीडेंसी कोठी परिसर में न्यायाधीशों के लिए नये विश्राम गृह के निर्माण की नींव रखी। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वय-जेके माहेश्वरी और एससी शर्मा के साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने शहर के सिरपुर क्षेत्र के देवी अहिल्या सरोवर उद्यान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना के काम का भूमिपूजन किया।

अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग धातुओं से बनने वाली यह मूर्ति 39.6 फुट ऊंची और लगभग 14 टन वजनी होगी।

अधिकारियों का दावा है कि यह स्वामी विवेकानंद की अपनी तरह की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

यादव, कनाड़िया क्षेत्र में एक बावड़ी के लोकार्पण के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यह बावड़ी इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्याबाई ने बनवाई थी, लेकिन गुजरे बरसों में इस जलस्रोत का ढांचा बेहद जीर्ण-शीर्ण हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार के ‘जल गंगा संवर्द्धन अभियान’ के तहत इंदौर विकास प्राधिकरण ने लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस बावड़ी का जीर्णोद्धार कराया है।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments