scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमदेशभारत और फ्रांस के सेना प्रमुखों की दिल्ली में बैठक, आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा

भारत और फ्रांस के सेना प्रमुखों की दिल्ली में बैठक, आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को यहां फ्रांस के सेना अध्यक्ष जनरल पियरे शिल से मुलाकात की और संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यासों के विस्तार, आतंकवाद निरोधक सहयोग और रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों प्रमुखों ने “मजबूत भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी” की भी पुष्टि की।

‘साउथ ब्लॉक’ में यह बैठक 14-16 अक्टूबर तक दिल्ली में भारत द्वारा आयोजित संयुक्त राष्ट्र सैनिक योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन से पहले हुई।

यूएनटीसीसी परिचालन चुनौतियों, उभरते खतरों, अंतर-संचालन, निर्णय लेने में समावेशिता तथा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना को मजबूत करने में प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण की भूमिका पर विचार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

भारतीय सेना ने भी इस बैठक और कुछ तस्वीरों के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

इसमें कहा गया, “दोनों प्रमुखों ने मजबूत भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की, जिसमें संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास, आतंकवाद-रोधी सहयोग और रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग के विस्तार पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में बेहतर अंतर-संचालन की आवश्यकता पर बल दिया।”

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments