scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशवायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने पटना एयरशो के लिए पूर्ण अभ्यास किया

वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने पटना एयरशो के लिए पूर्ण अभ्यास किया

Text Size:

पटना, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी) ने बुधवार को पटना में होने वाले एयर शो के लिए पूर्ण अभ्यास किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास मंगलवार को बिहार की राजधानी में गंगा नदी के तट पर आयोजित किया गया और यह स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को समर्पित था।

सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमानों ने पटना के आसमान में गजब के करतब दिखाए। छात्रों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

शौर्य दिवस के अवसर पर बुधवार को राज्य की राजधानी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शौर्य दिवस 23 अप्रैल को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की ब्रिटिश सैनिकों पर जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।

कुंवर सिंह ने बिहार के भोजपुर क्षेत्र से 1857 के विद्रोह के मुख्य आयोजक थे। उन्हें बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से भी जाना जाता है।

राज्य की राजधानी में बुधवार को गंगा नदी के किनारे जे पी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा एयर शो प्रस्तुत किया जाएगा।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘यह पहली बार होगा जब भारतीय वायुसेना का एसकेएटी पटना के आसमान में करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। बुधवार को इस भव्य एयर शो को देखने के लिए हजारों लोग पटना के सभ्यता द्वार के सामने जुटेंगे।’

इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बुधवार को शानदार एयर शो देखने की उम्मीद है।

पटना यातायात पुलिस ने एयर शो के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments