scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशहैदराबाद के समीप भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

हैदराबाद के समीप भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के समीप सोमवार सुबह भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो पायलट की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए हैं।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तेलंगाना में मेडक जिले के तूपरन मंडल में हुई।

भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी से नियमित प्रशिक्षु उड़ान के दौरान एक पिलाटस पीसी 7 एमके द्वितीय प्रशिक्षु विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना अत्यंत खेद के साथ यह पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलट को जानलेवा चोटें आयीं।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments