scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड से लेकर दिल्ली पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान

सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड से लेकर दिल्ली पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान

इससे पहले, सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को ज़ेजॉ शहर से लेकर ‘एअर इंडिया’ का एक विशेष विमान भी शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा था. ‘इंडिगो’ का एक और विमान सूमी से निकाले गए भारतीयों को लेकर भारत पहुंचेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड के ज़ेजॉ शहर से लेकर भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान शुक्रवार दोपहर को हिंडन वायु सेना अड्डे पर पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का सी-17 सैन्य परिवहन विमान दोपहर सवा बारह बजे हिंडन वायु सेना अड्डे पहुंचा.

इससे पहले, सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को ज़ेजॉ शहर से लेकर ‘एअर इंडिया’ का एक विशेष विमान भी शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा था. ‘इंडिगो’ का एक और विमान सूमी से निकाले गए भारतीयों को लेकर भारत पहुंचेगा.

अधिकारियों ने बताया कि ‘एअर इंडिया’ के विशेष विमान ने बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे ज़ेजॉ से उड़ान भरी थी और शुक्रवार सुबह पौने छह बजे वह दिल्ली पहुंचा.

भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, स्लोवाकिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है. यूक्रेन के शहर सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ था.


यह भी पढ़ें- मोदी-योगी, महिला-युवा, मीडिया-योजना: UP में कैसे अजेय रहा BJP का M-Y मेल


 

share & View comments