scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशभारतीय वायु सेना प्रमुख ने वायुसैनिकों को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किये

भारतीय वायु सेना प्रमुख ने वायुसैनिकों को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बृहस्पतिवार को कई वायुसैनिकों को युद्ध सेवा पदक समेत विविध पुरस्कार प्रदान किये।

इसके अलावा उन्होंने राष्ट्र और वायु सेना के प्रति उल्लेखनीय सेवा देने के लिए छह इकाइयों को चीफ ऑफ एयर स्टाफ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

यहां स्थित एयर फोर्स ऑडिटोरियम, सुब्रोतो पार्क में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किये गए। वायु सेना अधिकारियों की ओर से दी गई सूची के अनुसार, तीन वायुसैनिकों को युद्ध सेवा पदक, चार को वायु सेना पदक (वीरता) और 14 कर्मियों को वायु सेना पदक दिए गए।

वायु सेना के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों समेत 28 वायु योद्धाओं को विशिष्ट सेवा पदक दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु सेना की छह इकाइयों को प्रतिष्ठित ‘चीफ ऑफ एयर स्टाफ यूनिट’ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments