scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशभारतीय वायु सेना प्रमुख ने हिंद-प्रशांत देशों के अपने समकक्षों के साथ सम्मेलन में भाग लिया

भारतीय वायु सेना प्रमुख ने हिंद-प्रशांत देशों के अपने समकक्षों के साथ सम्मेलन में भाग लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बृहस्पतिवार को हिंद-प्रशांत देशों के अपने समकक्षों के साथ डिजिटल माध्यम से एक सम्मेलन में भाग लिया और कठिन परिस्थितियों वाले स्थानों से काम करने के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

वायु सेना ने ट्वीट किया, “हिन्द प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों की वायु सेनाओं के प्रमुखों और भारतीय वायु सेना प्रमुख के बीच आज डिजिटल माध्यम से एक सम्मेलन का आयोजन हुआ।”

इस सम्मेलन में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, न्यूजीलैंड, मालदीव, जापान और मलेशिया जैसे हिन्द प्रशांत क्षेत्र के देशों के वायु सेना प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.