चेन्नई: भारत ने मंगलवार को यहां इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 317 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की.
इंग्लैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर आउट हो गयी.
भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने पांच, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये.
लंच के समय कप्तान जो रूट 33 रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 63 रन जोड़कर चार विकेट गंवाये.
2nd Test. It's all over! India won by 317 runs https://t.co/Hr7Zk2BVcc #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
रूट भी लंच से ठीक पहले पवेलियन लौट जाते लेकिन मोहम्मद सिराज ने कुलदीप की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया. रूट तब 31 रन पर खेल रहे थे.
इससे पहले स्थानीय खिलाड़ी अश्विन ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही डैन लॉरेन्स (26) को पवेलियन की राह दिखायी. ऋषभ पंत ने बड़ी खूबसूरती से उन्हें स्टंप आउट किया.
अमूमन आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने रक्षात्मक रवैया अपनाया. उन्होंने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों पर आठ रन बनाये. अत्याधिक रक्षात्मक रवैया अपनाने के कारण अश्विन की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर हवा में उछल गयी और विराट कोहली ने आगे डाइव लगाकर उसे कैच कर दिया.
ओली पोप (12) ने पटेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके इशांत शर्मा को कैच का अभ्यास कराया. फॉक्स ने लंच से ठीक पहले कुलदीप की गेंद पर गलत टाइमिंग से स्वीप शॉट खेला जिसे पटेल ने आसानी से कैच में बदला.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का कोई धर्म नहीं?- वसीम जाफर से बेहतर ये कोई नहीं बता सकता जिन्होंने हमेशा भारत के लिए खेला