scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज़, ऋषभ पंत और गिल ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज़, ऋषभ पंत और गिल ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूरी क्रिकेट टीम को बधाई दी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम को बोनस के तौर पर 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीतने के साथ ही बोर्डर-गावस्कर ट्राफी जीत ली है. बेहद ही रोमांचक मैच में ऋषभ पंत ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई. पंत ने 89 रनों की पारी खेली. मैच के अंत में वाशिंगटन सुंदर ने भी अहम पारी खेली और भारत को जीत के करीब पहुंचाया.

इसी जीत के साथ भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गई है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद हारा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक जीत. युवाओं ने अच्छा खेला खासकर गिल और पंत ने.

भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे तौर पर दिखाई दी. टीम को बधाई!’

चार मैच की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता, भारत ने 2 मैच में जीत हासिल की वहीं एक मैच ड्रा हुआ था. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस महत्वपूर्ण माने जाने वाली ऋंखला में जीत हासिल की.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत की जीत को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि इस जीत को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम को बोनस के तौर पर 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा ये भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वूर्ण क्षण हैं.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और 91 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने दूसरे सत्र में उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे (24) का विकेट भी गंवाया.

रोहित शर्मा (सात) के सुबह जल्दी आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की. इसमें पुजारा का योगदान 26 रन था. इस दौरान पुजारा ने विकेट बचाये रखने तो गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया.

गिल अपने पूरे प्रवाह में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सहजता से कट और ड्राइव किये और कुछ शार्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट भी लगाये. उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद मिशेल स्टार्क के बाउंसर को बैकवर्ड प्वाइंट पर छह रन के लिये भी भेजा.

जब भारत एक आकर्षक शतक का इंतजार कर रहा था तब अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्होंने स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे दिया. गिल ने 146 गेंदें खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाये.

रहाणे ने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने लियोन पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का भी जमाया लेकिन कमिन्स की कोण लेती गेंद पर ‘शॉट खेलूं या न खेलूं’ की उहापोह में उन्होंने विकेट के पीछे आसान कैच दे दिया.

(भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments