scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशभूकंप प्रभावित म्यांमा में भारत 80 एनडीआरएफ कर्मी भेजेगा

भूकंप प्रभावित म्यांमा में भारत 80 एनडीआरएफ कर्मी भेजेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 80 कर्मियों की एक टीम भेजने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार एनडीआरएफ कर्मियों की यह टीम ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ के तहत म्यांमा भेजी जा रही है। टीम भूकंप बचाव उपकरणों से लैस होगी और इसका नेतृत्व कमांडेंट रैंक के अधिकारी करेंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘कुल 80 एनडीआरएफ कर्मियों की टीम म्यांमा भेजी जा रही है जिसके शनिवार शाम तक वहां पहुंच जाने की उम्मीद है।’’

म्यांमा और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में शुक्रवार को भीषण भूकंप आने से इमारतें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए। म्यांमा में भूकंप के कारण अब तक कथित तौर पर 1,002 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है।

भारत ने इससे पहले 2015 में नेपाल और 2023 में तुर्किए में आए भूकंप के दौरान भी एनडीआरएफ दल को राहत कार्यों के लिए भेजा था।

इसके अलावा, भारत ने शनिवार को 15 टन राहत सामग्री भी म्यांमा भेजी। यह सामग्री भारतीय वायु सेना के सी130जे सैन्य परिवहन विमान के जरिए म्यांमा के यांगून शहर भेजी गयी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

भारत और म्यांमा के बीच 1,643 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है।

भाषा राखी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments