गंगटोक, सात मई (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई यह स्पष्ट संदेश देती है कि भारत अपनी एकता और शांति के खिलाफ किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था।
पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सिक्किम की जनता की ओर से मैं हमारे वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में त्वरित और निर्णायक न्याय किया।’’
बयान में कहा गया, ‘‘यह अभियान एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी एकता और शांति के विरुद्ध किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उनके बलिदान को नमन करते हैं।’’
बयान में आगे कहा गया कि सशस्त्र बलों का साहस और प्रतिबद्धता ‘‘देश की संप्रभुता की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि हर उस भारतीय मां की गरिमा को भी सुरक्षित रखती है जो गर्व और स्वतंत्रता के साथ सिंदूर धारण करती है।’’
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
