मुंबई, 11 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि भारत की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है और वह पाकिस्तान को विश्व मानचित्र से मिटाने की क्षमता रखता है।
शिंदे ने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सीमा के आर-पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने के एक दिन बाद यह टिप्पणी की।
शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत आतंकवाद को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।’
उन्होंने कहा कि भारत के पास बाहरी खतरों से निपटने की ताकत है।
शिंदे ने कहा, ‘भारत के पास पाकिस्तान को विश्व मानचित्र से मिटाने की क्षमता है। उसे भारत के सख्त रुख से सबक लेना चाहिए।’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सीमाओं को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ बातचीत करनी चाहिए।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.