scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर धैर्य के साथ बातचीत करेगा भारत : सूत्र

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर धैर्य के साथ बातचीत करेगा भारत : सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर धैर्यपूर्वक बातचीत करेगा, साथ ही डेयरी जैसे क्षेत्रों से जुड़े अपने हितों की रक्षा करेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका में पीनट बटर (मूंगफली के मक्खन) को लेकर संवेदनशीलता है, उसी प्रकार भारत भी डेयरी क्षेत्र को लेकर संवेदनशील है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘ हमें धैर्य रखना होगा। मुक्त व्यापार समझौते रातोंरात नहीं होते। यह सावधानीपूर्वक और स्थिर तरीके से होता है। हमें चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना होगा। ’’

उन्होंने कहा कि भारत ने सभी मुक्त व्यापार समझौतों में अपने डेयरी क्षेत्र को संरक्षित किया है तथा आगे भी ऐसा करता रहेगा तथा उनकी सुरक्षा करता रहेगा।

दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय कारोबार को दोगुना कर 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments