scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशयूक्रेन को उपहार के तौर पर चार ‘भीष्म क्यूब’ देगा भारत

यूक्रेन को उपहार के तौर पर चार ‘भीष्म क्यूब’ देगा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) भारत ने यूक्रेन को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से चार ‘भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री (बीएचआईएसएचएम) क्यूब’ सचल अस्पताल उपहार में देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विकासशील देशों को मानवीय सहायता के रूप में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के कार्यक्रम ‘आरोग्य मैत्री’ के अंतर्गत सरकार ने ‘भीष्म’ पहल शुरू की है।

उन्होंने बताया कि यह आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं और उपकरणों को आसानी से उपयोग करने योग्य और तेजी से तैनाती-योग्य साधन प्रदान करता है।

यूक्रेन को ऐसे चार क्यूब उपहार स्वरूप देने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले लिया गया। यूक्रेन लंबे समय से रूस के साथ युद्ध में उलझा हुआ है।

सचल अस्पताल को सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों को घनाकार बक्सों (प्रत्येक 15 इंच) में एक सुव्यवस्थित तरीके से पैक करके बनाया गया है, तथा युद्ध या प्राकृतिक आपदा में होने वाली चोटों और चिकित्सा समस्याओं के प्रकार के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन क्यूब्स को एक ऐसे ढांचे पर रखा जाता है जो समायोज्य (अड्जस्टबल), मजबूत होता है और वायु, समुद्र, भूमि और ड्रोन द्वारा लाया व ले जाया जा सकता है। वास्तव में, मिनी क्यूब्स को एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा सकता है, क्योंकि उनका अधिकतम वजन 20 किलोग्राम है।

अधिकारियों ने बताया कि एक क्यूब में प्रारंभिक प्राथमिकता निर्धारण और वर्गीकरण के अलावा आपातकालीन स्थितियों जैसे आघात, रक्तस्राव, जलन, हड्डी टूटना, आघात आदि के विभिन्न स्वरूपों के लगभग 200 मामलों के उपचार की क्षमता है।

उन्होंने बताया कि इसमें बुनियादी सर्जरी को भी सहायता देने की क्षमता है और यह सीमित मात्रा और अवधि में ऊर्जा और ऑक्सीजन भी उत्पन्न कर सकता है।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments