नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
गाजा में 15 महीने तक हुए संघर्ष के बाद समझौते की घोषणा की गई है।
भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम बंधकों की रिहाई और गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं।’’
उसने कहा, ‘‘हमने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग पर लौटने तथा कूटनीति का लगातार आह्वान किया।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.