scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशभारत की पाक को चेतावनी, हिरासत में लिए गये जवान को बिना नुकसान पहुंचाये जल्द लौटाए

भारत की पाक को चेतावनी, हिरासत में लिए गये जवान को बिना नुकसान पहुंचाये जल्द लौटाए

भारतीय विदेश मंत्रालय ने माना है कि हवाई कार्यवाई में उसका एक मिग विमान क्षतिग्रस्त हुआ है और एक पायलट लापता है.

Text Size:

नई दिल्ली: एएनआई की खबर के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना बंधक बना लिए गये पायलट की जिस तरह से नुमाइश की है वह जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है. उसे अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि हिरासत में लिए गये भारतीय सुरक्षा जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. भारत उसकी तुरंत और सुरक्षित वापसी चाहता है.


यह भी पढे़ंः संसद परिसर में 21 विपक्षी दलों की बैठक, राहुल ने मिसिंग पायलट को लेकर जताई चिंता


भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. भारत ने अपनी सरजमीं से आतंकवाद को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है. भारत का मानना है कि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय नियमों एवं कानूनों का पालन करने में विफल रहा है जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई है.

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. बुधवार को दोनों देशों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए वायुसेना के विमानों को मार गिराने का दावा किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की कि उसने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया है.


यह भी पढ़ेंः युद्ध के बंधकों और घायलों को बचाने वाली जेनेवा संधि का पाकिस्तान ने किया है उल्लंघन


वहीं यह भी माना कि एक मिग विमान क्षतिग्रस्त हो गया है और एक पायलट लापता है. इसी बीच पाकिस्तान वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसक बम गिराये और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि भारत के दो पायलट उनके कब्जे में है. पाकिस्तानी सेना एक विडियो जारी कर उसे भारतीय कमांडर होने का दावा कर रही है.

share & View comments