scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशसंसद परिसर में 21 विपक्षी दलों की बैठक, राहुल ने मिसिंग पायलट को लेकर जताई चिंता

संसद परिसर में 21 विपक्षी दलों की बैठक, राहुल ने मिसिंग पायलट को लेकर जताई चिंता

संसद परिसर में 21 राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए और पुलवामा में हुए हमले की निंदा करते हुए साझा बयान भी जारी किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस तनावपूर्ण माहौल के बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों ने बैठक की. इस बैठक में 21 राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए और पुलवामा में हुए हमले की निंदा करते हुए साझा बयान भी जारी किया है.

वहीं इस बैठक में शामिल हुए नेताओं ने पुलवामा हमले में मारे गए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा. वहीं उन्होंने भारतीय सेना द्वारा लिए गए एक्शन की तारीफ भी की. मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने सीमा पर मौजूदा हालात और पाकिस्तान द्वारा की जा रही हरकतों की भर्तस्ना की वहीं मिसिंग पायलट की सुरक्षा पर चिंतित है.

राहुल ने कहा कि नेताओं ने सरकार से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी उपायों पर देश को विश्वास में रखने की गुजारिश की है. बता दें कि पहले यह बैठक लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने के लिए की जानी थी लेकिन जिस तरह से पुलवामा हमले में भारत ने अपने जाबांजों को खोया है और जवाबी कार्रवाई में जिस तरह से वायुसेना ने कार्रवाई की है इस विषय पर चर्चा हुई. बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

21 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की हुई इस बैठक में राहुल गांधी सहित, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया है.

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा सीआरपीएफ की टुकड़ी पर किए गए हमले जिसमें 40 जवान मारे गए थे के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं मंगलवार तड़के भारतीय वायू सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के आतंकि ट्रेनिंग के शिविरों को नेस्तनाबूद किए जाने के बाद हालात और बिगड़े हैं.

share & View comments