scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन एफटीए बड़ी उपलब्धि: शाह

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन एफटीए बड़ी उपलब्धि: शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मंगलवार को एक ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ और मील का पत्थर करार दिया।

शाह ने कहा कि यह समझौता देश के विदेशी व्यापार को मजबूत करने के प्रधानमंत्री की दूरदर्शी दृष्टिकोण से प्रेरित है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ, भारत ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है।’’

भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क कम हो जाएगा, जबकि ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात करना आसान हो जाएगा। साथ ही समग्र व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments