scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभारत, ब्रिटेन साल के अंत तक संतुलित एफटीए के लिए प्रतिबद्ध: विदेश सचिव श्रृंगला

भारत, ब्रिटेन साल के अंत तक संतुलित एफटीए के लिए प्रतिबद्ध: विदेश सचिव श्रृंगला

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन इस साल के अंत तक एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रथम भारत-ब्रिटेन रणनीतिक फ्यूचर्स फोरम को संबोधित करते हुए श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों द्वारा शुरू किया गया रोडमैप-2030 अगले 10 वर्षों में संबंधों के लिए व्यापक योजनाओं का विवरण उपलब्ध कराता है। यह सक्रिय रूप से निगरानी और सहमति प्राप्त प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए एक उपयोगी साधन के रूप में भी कार्य करता है।

श्रृंगला ने कहा, ‘‘हमारे आर्थिक संबंधों में परिवर्तनकारी बदलाव की संभावना बिल्कुल स्पष्ट है। भारत और ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं।’’

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments