नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) मीडिया समूह ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ और ‘होला एस.एल.’ ने बृहस्पतिवार को ‘हेलो’ पत्रिका के भारतीय संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। स्पेन में 1944 में स्थापित ‘हेलो’ पत्रिका दुनिया की सबसे बड़ी ‘सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल’ पत्रिकाओं में से एक है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर डिजिटल उपस्थिति के साथ-साथ ‘हेलो’ इंडिया का अब प्रिंट संस्करण भी होगा।
वर्तमान में 19 देशों में पत्रिका प्रकाशित होती है और इसे टीवी व सिनेमा हस्तियों के जीवन, अमीर व मशहूर लोगों के घरों, फैशन, सौंदर्य, कला, यात्रा और भोजन आदि से जुड़ी सामग्री अलग तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘हेलो’ ब्रांड दुनिया भर में चार करोड़ से अधिक लोगों की पसंद है।
‘हेलो’ पत्रिका के भारत संस्करण की संपादकीय टीम का नेतृत्व रुचिका मेहता करेंगी, जो संपादक के रूप में काम करेंगी।
इंडिया टुडे ग्रुप की सीओओ-लाइफस्टाइल साक्षी कोहली बिजनेस टीम की कमान संभालेंगी।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.