नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कथित संलिप्तता के लिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मुखौटा संगठन टीआरएफ का नाम संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल करवाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है और आज संयुक्त राष्ट्र में 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम और अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत कर रही है।
उन्होंने बताया कि टीम संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) के साथ भी बैठक करेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि टीम हमले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की कथित संलिप्तता के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की संबंधित समितियों को कुछ सामग्री उपलब्ध कराएगी।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.