scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअब कोरोनावायरस के सामुदायिक प्रसार का पता लगाने के लिए फेफड़े में संक्रमण की रैंडम जांच कर रहा भारत

अब कोरोनावायरस के सामुदायिक प्रसार का पता लगाने के लिए फेफड़े में संक्रमण की रैंडम जांच कर रहा भारत

आईसीएमआर के वैज्ञानिक रमन आर. गंगाखेडकर कहते हैं कि बिना किसी यात्रा से लौटे रोगियों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों का मतलब होगा कोरोनावायरस सक्रिय तौर पर समुदाय में फैल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों से पीड़ित रोगियों के रैंडम नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है और जो गंभीर सांस की बीमारियों जैसे कि निमोनिया, यहां तक ​​कि विदेश से जो यात्रा करके नहीं आए हैं, उन्हें कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती कराया गया है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) में महामारी विज्ञान और संचारी रोग विभाग के प्रमुख रमन आर. गंगाखेडकर ने कहा कि बिना यात्रा इतिहास के इन रोगियों में एक सकारात्मक नमूने का मतलब समुदाय में कोरोनावायरस का सक्रिय फैलाव हो सकता है.

हालांकि, आईसीएमआर वैज्ञानिक ने कहा कि भारत में अब तक सामुदायिक प्रसार के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. ‘एक वैज्ञानिक के रूप में मेरी तात्कालिक चिंता सामुदायिक प्रसार के प्रमाणों की खोज करना है. वर्तमान में तो नहीं दिख रहा, लेकिन हमारा काम प्रमाणों को खोजना है.’

उन्होंने कहा कि भारत इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) पर निगरानी कर रहा है ताकि यह मालूम किया जा सके कि वायरस पूरे समुदाय में फैला है या नहीं.

भारत की परीक्षण प्रभावकारिता के बारे में सवालों के जवाब में, गंगाखेडकर ने कहा कि देश में 15 मार्च से साप्ताहिक आधार पर नमूनों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 27 राज्यों में 52 क्षेत्रीय प्रयोगशालाएं एक सप्ताह में 20 नमूने एकत्र करने और उनका परक्षीण करने के लिए बनाए गई हैं.

इससे पहले, आईसीएमआर ने 15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच लिए गए 150 ऐसे रैंडम नमूनों की रिपोर्ट दी थी जिनमें कोई भी कोरोनावायरस पॉजिटिव नहीं मिला था.

आईसीएमआर के वैज्ञानिक ने कहा, 30 जनवरी से 16 मार्च तक कोरोनावायरस के लिए 9,100 नमूनों का टेस्ट किया गया है, जिनमें से 114 पॉजिटिव पाए गए. आईसीएमआर का एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम देश में परीक्षण प्रक्रिया को देखता है.

जबकि भारत के 67 परीक्षण केंद्रों में प्रतिदिन 10,000 नमूनों को जांचने की क्षमता है, लेकिन हर दिन लगभग 600 की जांच हो रही है. गंगाखेडकर ने कहा कि आईसीएमआर अब 120 प्रयोगशालाओं का विस्तार करने और समग्र परीक्षण किटों को 2 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने पर विचार कर रहा है.

भारत प्रसार के दोहरे स्तर पर

गंगाखेडकर के अनुसार, रोग प्रसार के चार चरण हैं, और भारत में दो चरणों में हो रहा है. बीमारी के प्रसार का एक चरण आयातित मामलों तक सीमित है, दूसरा चरण स्थानीय लोगों में फैलता है जब बाहर से आए लोगों के संपर्क में आते हैं. तीसरा चरण सामुदायिक ट्रांसमिशन होता है जहां संक्रमण के स्रोत की पहचान करना आसान नहीं होता है, और चौथा चरण जब यह एक महामारी बन जाता है.

गंगाखेडकर ने कहा कि देश में कोरोनोवायरस के सभी 114 पुष्ट मामले उन लोगों में मिले हैं, जिनमें संक्रमण को विदेश यात्रा से आए लोगों के जरिए पता लगाया जा सकता है.

सामाजिक दूरी बनाने वाला हस्तक्षेप

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल के अनुसार, भारत ने समुदाय में बीमारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए गैर-फार्मास्युटिकल हस्तक्षेप ’ के रूप में सामाजिक दूरी बनाने वाले हस्तक्षेपों का लागू किया है.

इस तरह के हस्तक्षेप में शैक्षणिक संस्थान, जिम, संग्रहालय, थिएटर और सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्रों को बंद करना शामिल है. निजी संगठनों को घर से काम करने की अनुमति देना, प्रतियोगिताओं और खेलों को स्थगित करना और शादियों को एक छोटे से सभा में सीमित करना और स्थानीय अधिकारियों की मदद से सामूहिक समारोहों को विनियमित करना शामिल है.

सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा के खिलाफ भी सलाह दी है और फर्शों का नियमित और उचित कीटाणुशोधन सुनिश्चित करने के अलावा सार्वजनिक परिवहन में अधिकतम सामाजिक गड़बड़ी सुनिश्चित करने की सलाह दी है. अग्रवाल ने कहा कि ये सामाजिक हस्तक्षेप 31 मार्च तक लागू रहेंगे और स्थिति के अनुसार इनकी समीक्षा की जाएगी.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments