scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभारत, श्रीलंका ने नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

भारत, श्रीलंका ने नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं ने अपने परिचालन सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को चार दिवसीय समुद्री अभ्यास की शुरुआत की।

अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है और विशाखापत्तनम में सात-आठ मार्च तक बंदरगाह चरण और उसके बाद 9-10 मार्च तक बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण का अभ्यास होगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना ने अभ्यास के लिए जंगी जहाज आईएनएस किर्च, फ्लीट सपोर्ट टैंकर आईएनएस ज्योति के साथ-साथ अत्याधुनिक हल्के विमान (एएलएच) सी किंग और चेतक हेलीकॉप्टर तथा डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान तैनात किए हैं।

यह भारत श्रीलंका नौसेना अभ्यास का नौवां संस्करण है। अभ्यास का पिछला संस्करण अक्टूबर 2020 में त्रिंकोमाली में आयोजित किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि श्रीलंका की नौसेना का प्रतिनिधित्व एक उन्नत अपतटीय गश्ती पोत एसएलएनएस सयूराला द्वारा किया जा रहा है।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ‘‘भारत श्रीलंका अभ्यास का उद्देश्य अंतर-संचालन को बढ़ाना, आपसी समझ में सुधार करना और दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच बहुआयामी समुद्री संचालन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभ्यास और प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना है।’’

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments