scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशभारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी

भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, 28 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए।

टीएमसी के लोकसभा सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान आतंवाद फैला रहा है और भारत को लहूलुहान कर रहा है।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘भारत को किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए और इस युद्ध में जीतने वाला एकमात्र पुरस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान दशकों से हमारे देश में आतंकवाद का फैला रहा है। उसने भारतीयों की जान लेकर कई परिवार उजाड़े और अपूरणीय क्षति पहुंचाकर हमारे देश को लहूलुहान किया है। फिर भी हम समय-समय पर राजनीति को खेलों से दूर रखने की मांग सुनते आए हैं। लेकिन अब नहीं, अब इसे रोकना होगा।’’

टीएमसी सांसद ने कहा कि जब कोई देश परोक्ष युद्ध छेड़ता है, तो कोई जमीन तटस्थ नहीं बचती। उन्होंने कहा, ‘‘कोई क्रिकेट पिच हमारे शहीदों का खून धोने के लिए काफी नहीं है।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘हमारा तिरंगा बल्ले और गेंद की वजह से नहीं, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है। हम अपने क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं और मैं इस खेल का गहरा सम्मान करता हूं। लेकिन एक राष्ट्र के रूप में हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं। वे जो स्टेडियम में हमारे आनंद और उल्लास के दौरान पहरा देते हैं, वे जो दूसरों के खेलते समय अपना खून बहाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य मनोरंजन नहीं, बल्कि न्याय होना चाहिए। अगर पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है तो वह नियंत्रण रेखा पर लड़ा जाए और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ही एकमात्र ट्रॉफी हो, जो हम चाहते हैं। इससे कम कोई भी बात हमारे शहीदों का अपमान होगी।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments