scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशभारत को तुर्किये से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाना चाहिए: हिमाचल कांग्रेस नेता

भारत को तुर्किये से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाना चाहिए: हिमाचल कांग्रेस नेता

Text Size:

शिमला, 11 मई (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि भारत को तुर्किये से सेब और अन्य सामान के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए और लोगों को पर्यटन के लिए वहां नहीं जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘जब 2023 में तुर्किये में विनाशकारी भूकंप आया था, तो भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरए) कर्मियों को वहां भेजने समेत हरसंभव सहायता प्रदान की।”

उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, ‘हालांकि, इसके लिए आभारी होने के बजाय तुर्किये ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ तुर्किये में निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया। राष्ट्र पहले है और इसलिए मैं मांग करता हूं कि भारत को तुर्किये से सेब और अन्य सामान के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए।’

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राठौर ने कहा कि लोगों को पर्यटक के रूप में तुर्किये जाना भी बंद कर देना चाहिए।

इस बीच, फल सब्जी फूल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने भी ऐसी ही भावना व्यक्त करते हुए कहा, ‘तुर्किये भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह भारत के लिए प्रमुख सेब निर्यातक तुर्किये से सभी आयात व निर्यात पर पूरी तरह और स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का आग्रह करते हैं।’

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments