scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशभारत ने सूरीनाम को खाद्यान्न भेजा

भारत ने सूरीनाम को खाद्यान्न भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारत ने शनिवार को दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम को विकास सहायता के तहत 425 मीट्रिक टन खाद्यान्न और अन्य खाद्य सामग्री भेजी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह खेप सूरीनाम के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में मदद के लिए भेजी गई है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सूरीनाम सरकार को उनके सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के लिए खाद्यान्न और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के माध्यम से समर्थन देने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा कर रहहे हैं।’’

जायसवाल ने बताया कि लगभग 425 मीट्रिक टन खाद्यान्न और अन्य खाद्य पदार्थों की पहली खेप भारत से पारामारिबो के लिए भेज दी गई है।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments