scorecardresearch
Sunday, 15 September, 2024
होमदेशभारत ने सूखा प्रभावित मलावी को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा

भारत ने सूखा प्रभावित मलावी को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारत सरकार ने सूखे की मार झेल रहे मलावी को मानवीय सहायता के तौर पर शनिवार को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा।

दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश सूखे से प्रभावित है। यहां फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है और खाद्य उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अल-नीनो के प्रभाव के कारण उत्पन्न गंभीर सूखे के परिणामों से निपटने के लिए आज मलावी को 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप भेजी गई है।’’

मलावी सरकार ने मार्च में देश के 28 जिलों में से 23 में सूखे के बाद आपदा की स्थिति घोषित कर दी थी।

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments