scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशभारत, सऊदी अरब ने सैन्य उपकरणों के संयुक्त निर्माण की संभावनाओं पर विचार किया

भारत, सऊदी अरब ने सैन्य उपकरणों के संयुक्त निर्माण की संभावनाओं पर विचार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) भारत और सऊदी अरब ने सैन्य उपकरणों के संयुक्त निर्माण की संभावना पर बृहस्पतिवार को विचार किया, जो दोनों देशों के बढ़ते रक्षा और रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है।

दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में भारत-सऊदी अरब रक्षा सहयोग संयुक्त समिति की बैठक में रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वार्ता प्रशिक्षण, औद्योगिक साझेदारी, समुद्री सहयोग और सैन्य अभ्यास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर केंद्रित रही।

इसके मुताबिक, भारत ने सऊदी सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा और साइबर, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और सामरिक संचार में सहयोग पर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ सऊदी अरब के साथ रक्षा उपकरणों के संयुक्त विनिर्माण और साझेदारी के अवसरों की तलाश की गई।”

इसमें कहा गया है, ‘‘भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा साझेदारी लगातार गहरी होती जा रही है।’’

मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी परिषद के अंतर्गत रक्षा सहयोग पर मंत्रिस्तरीय समिति गठित किये जाने से यह परिलक्षित होती है।

बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और सऊदी पक्ष के स्टाफ मेजर जनरल साद मोहम्मद एच अल कासिरी ने की।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments