नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से कहा है कि भारत उनके देश के साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए ‘विश्वास का माहौल, आतंक, हिंसा व शत्रुता से मुक्त माहौल’ बनाने की जरूरत है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरुआत में मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई संदेश भेजा था, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने यह संदेश उन्हें भेजा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी को उनके बधाई संदेश के जवाब में यही संदेश दिया.
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘स्थापित कूटनीतिक प्रथा के तहत, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों से प्राप्त शुभकामना संदेश के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘अपने संदेशों में, दोनों ने उल्लेख किया कि भारत पाकिस्तान समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है.’
कुमार ने यह बातें तब कहीं जब पाकिस्तानी मीडिया ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बधाई संदेशों के जवाब में पड़ोसी देश के साथ बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की.
कुमार ने कहा कि इस्लामाबाद से प्राप्त बधाई संदेशों के जवाब में, मोदी और जयशंकर ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि भारत पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इसके लिए, यह जरूरी है कि आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त और विश्वास का माहौल बनाया जाए.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘जयशंकर ने भी ‘आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल’ बनाने की जरूरत पर जोर दिया.’