नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और चिरंजीवी जैसी फिल्मी हस्तियों ने गोल्डन ग्लोब में लोकप्रिय गीत ‘‘नाटु नाटु’’ को पुरस्कार मिलने पर एस. एस. राजामौली और फिल्म ‘‘आरआरआर’’ की टीम को बुधवार को बधाई दी।
इन हस्तियों ने कहा कि ‘‘आरआरआर’’ की टीम ने भारत को गौरवान्वित किया है।
‘आरआरआर’ ने पहली बार 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम किया।
इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी।
तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ होता है।
बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बधाई आरआरआर, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए.. सबसे अच्छी उपलब्धि।’’
खान ने भी फिल्मकार राजामौली और ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी।
खान ने ट्वीट किया, ‘‘सर अभी उठा और गोल्डन ग्लोब में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटु नाटु’ पर नाचना शुरू कर दिया। कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं।’’
‘आरआरआर’ अभिनेता राम चरण के पिता चिरंजीवी ने गोल्डन ग्लोब में फिल्म के गीत को पुरस्कार मिलने को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘क्या ऐतिहासिक उपलब्धि है! टीम आरआरआर और राजामौली को हार्दिक बधाई टीम! भारत को आप पर गर्व है! नाटु नाटु।’’
हालांकि सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में यह फिल्म अर्जेंटीना की फिल्म ‘अर्जेंटीना 1985’ से पिछड़ गई।
फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म की टीम को बधाई दी।
भट्ट ने इंस्टाग्राम पर वह वीडियो पोस्ट किया जब हॉलीवुड कलाकार जेनी ओर्टेगा ने विजेता के रूप में ‘‘नाटु नाटु’ की घोषणा की।’’
देवगन ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए एम. एम. कीरावानी और राजामौली और टीम आरआरआर को हार्दिक बधाई।’’
संगीतकार ए आर रहमान ने भी ‘आरआरआर’ टीम को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म की जीत एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जबरदस्त…महत्वपूर्ण बदलाव। सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावानी, एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को बधाई।’’
अभिनेता नागार्जुन ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि फिल्म का अगला पड़ाव ऑस्कर है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरआरआर में ‘नाटु नाटु’ गीत के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के लिए कीरावानी और उनकी टीम को बधाई। अब ऑस्कर की राह पर हैं।’’
फिल्म ‘‘बाहुबली’’ के अभिनेता प्रभास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह जानकर प्रसन्नता हुई कि ‘नाटु नाटु’ गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाला पहला एशियाई गीत है … एमएम कीरावानी और टीम आरआरआर को फिर से इतिहास बनाने के लिए बधाई। आपने दुनिया को भारतीय सिनेमा की ताकत और जादू दिखाया है।’’
अभिनेता महेश बाबू ने कहा कि एक भारतीय फिल्म के लिए दुनिया को खुश होते देखना किसी सपने के सच होने जैसा है।
फिल्म ‘पुष्पा’ के कलाकारों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने भी ‘आरआरआर’ टीम की सराहना की।
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘हम सभी के लिए गर्व का क्षण। ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई।’
मंदाना ने लिखा, ‘‘आपने यह कर दिखाया। आरआरआर आपके लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है।’’
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि पूरा देश ‘नाटु नाटु’ पर नाच रहा है।
अभिनेता अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘गोल्डन ग्लोब के लिए आरआरआर की पूरी टीम को बधाई।’’
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.