scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत पिछले 8 वर्षों में 'रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर आगे बढ़ा: पीएम मोदी

भारत पिछले 8 वर्षों में ‘रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर आगे बढ़ा: पीएम मोदी

पीएम मोदी की यह टिप्पणी लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट @ 3.0 के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में संबोधन के दौरान आई.

Text Size:

लखनऊ (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत नीति और स्थिरता, समन्वय और व्यापार करने में आसानी पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर आगे बढ़ा.

पीएम मोदी की यह टिप्पणी लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट @ 3.0 के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में संबोधन के दौरान आई.

पीएम मोदी ने कहा,हमने हाल ही में केंद्रीय शासन के 8 साल पूरे किए हैं. इन वर्षों में, हमने सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन के मंत्र पर प्रगति की, नीति स्थिरता, समन्वय और व्यापार करने में आसानी पर ध्यान केंद्रित किया.’

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के समझौतों के लिए भी बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘आज यहां 80,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के समझौते हुए हैं. यह रिकॉर्ड निवेश हजारों रोजगार के अवसर पैदा करेगा. मैं इसके लिए यूपी के युवाओं को बधाई देता हूं क्योंकि इससे उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा.’

उन्होंने कहा कि भारतीयों को भारत की विकास गाथा पर गर्व होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय को भारत की विकास गाथा पर गर्व होगा, जिसके अनुसार, हम जी20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं, जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का दूसरा सबसे बड़ा देश है और ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरा स्थान रखता है.’

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है और इसका एक पंजीकृत रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है.

उन्होंने कहा, ‘वन नेशन वन टैक्स, वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन मोबिलिटी कार्ड, वन नेशन वन राशन कार्ड ऐसे कदम हैं जो आसान अनुपालन और व्यापार करने में आसानी के लिए हमारे प्रयासों का एक उदाहरण स्थापित करते हैं.’

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें : कांग्रेस का बीजेपी पर हमला- कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार


 

share & View comments