scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशभारत-पाकिस्तान तनाव: नड्डा ने स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

भारत-पाकिस्तान तनाव: नड्डा ने स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारत-पाकिस्तान में जारी सैन्य संघर्ष के बीच देश के अस्पतालों के स्वास्थ्य प्रबंध की शुक्रवार को समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी।

बैठक के दौरान, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नियंत्रण केंद्र से पूरी निगरानी की जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि नड्डा और उनकी टीम ने देश भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी का आकलन किया।

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय सुरक्षा व परिचालन तैयारियों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए निरंतर सतर्कता व स्पष्ट संचार बनाए रखने का आह्वान किया।

पहलगाम में 22 अप्रैल के नरसंहार के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के बाद से नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ रहा है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments