चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य भर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों की छुट्टियां शुक्रवार को रद्द कर दीं।
पंजाब पुलिस ने अपने कर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी हैं।
पंजाब की कार्मिक सचिव गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा जारी पत्र में कहा गया, ‘‘मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी अधिकारी मुख्य सचिव पंजाब की स्पष्ट मंजूरी के बिना किसी भी तरह की छुट्टी पर नहीं जाएगा या अपनी तैनाती का स्थान नहीं छोड़ेगा। अब तक स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द की जाती हैं।’’
उन्होंने कहा कि ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को संबोधित पत्र में कहा गया है, ‘‘ आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, अन्यथा संबंधित नियमों के तहत उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’
पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर सहित पंजाब के कई शहरों में बृहस्पतिवार शाम को ‘ब्लैकआउट’ किया गया।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।
इसके बाद, भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
भाषा
सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.