नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में आयोजित भारत-पाकिस्तान मैच को ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा।
जियो हॉटस्टार पूर्ववर्ती जियोसिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार के विलय से बना है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या एक समय 60.2 करोड़ तक पहुंच गयी जब विराट कोहली ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रन बनाए।
कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा किया।
जब मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका तो दर्शकों की संख्या 6.8 करोड़ हो गई और मैच के दौरान बढ़ती रही।
पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दर्शकों की संख्या 32.1 करोड़ तक पहुंच गई।
जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो दर्शकों की संख्या बढ़कर 33.8 करोड़ हो गई और काफी समय तक 36.2 करोड़ पर स्थिर रही, फिर जब भारत जीत की ओर बढ़ा तो यह संख्या बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.